
ऋषिकेश: देवभूमि में ऋषिकेश के घाटों पर क्लीनिंग योजना (Cleaning plan on the Ghats of Rishikesh) का सपना जल्द साकार होने जा रहा है. 235.41 लाख की लागत से योजना को नये पंख लगेंगे. नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) के तहत योजना को मूर्त रूप दिया जाना है. योजना को केंद्र से मिली स्वीकृति के बाद मुख्य आयुक्त को पत्र प्रेषित कर दिया गया है.
ऋषिकेश महापौर अनिता ममगाईं (Rishikesh Mayor Anita Mamgain) ने बताया कि घाट स्वच्छता के लिए मेगा प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश (tourist city rishikesh) के विभिन्न घाट भी चमकते नजर आयेंगे.
महापौर ने बताया कि 24 दिसंबर 2019 को उनकी नमामि गंगे के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. बैठक में ऋषिकेश के लिए घाट सफाई परियोजना (Ghat Cleaning Project) की आवश्यकता को लेकर चर्चा की गई थी. इसके लिए लंबी मशक्कत के बाद डीपीआर तैयार की गई थी. इस योजना के लिए जहां बड़ी तादाद में मैन पावर उपलब्ध कराई जाएगी, वहीं जरूरी उपकरणों की भी खरीद होगी.
वहीं, काशी स्वच्छता प्लान (Kashi Cleanliness Plan) को ऋषिकेश नगर निगम (Rishikesh Municipal Corporation) ने तीर्थ नगरी में लागू करने की प्लानिंग कर ली है. बनारस में आयोजित राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में प्रधानमंत्री से मिले स्वच्छता संदेश को नगर निगम ‘मोदी मंत्र’ के रूप में ऋषिकेश में धरातल पर उतारेगा.
स्वच्छता के राष्ट्रीय पटल पर नंबर वन बनने की कवायद के लिए नगर निगम द्वारा लक्ष्य तय किए गये हैं. मिशन 2022 (Mission 2022) के स्वच्छता रोड मैप की तैयारियों के पहले चरण में आज महापौर ने शहर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडरों के नाम की घोषणा (Swachhata brand ambassadors names Announcement) के नाम की घोषणा कर दी है. समाजसेवी श्रीकांता शर्मा अब शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए नजर आएंगी. नगर निगम ने शहर में स्वच्छता के लिए उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
महापौर ने कहा काशी के स्वच्छता प्लान को तीर्थ नगरी में लागू कराया जायेगा. महापौर के राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference of Mayors) के दौरान प्रधानमंत्री से स्वच्छता को लेकर मिली महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करते हुए अनिता ममगाईं ने बताया कि नगर निगम स्वच्छता मिशन के साथ देश में अव्वल बनने के लिए कमर कस चुका है. इसे धरातल पर इंप्लीमेंट करने के लिए तमाम वार्डों में स्वच्छता प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.
नगर निगम ने इस बार स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बड़ी योजना तैयार की है. निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडरों के साथ सक्षम युवाओं की टीम भी घर-घर पहुंच कर लोगों को स्वच्छता की महत्ता समझाते हुए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेगी.