देश—विदेश

Apple iPhone को टक्कर देने मार्किट में उतरा Nothing Mobile Phone

Apple iPhone को टक्कर देने मार्किट में उतरा Nothing Mobile Phone

Nothing Phone (1) India launch: लंडन बेस्ड कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी नथिंग अपने पहले स्मार्टफोन को ग्लोबली पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस स्मार्टफोन का नाम Nothing Phone (1) है, जिसे 12 जुलाई को भारतीय बाजार समेत ग्लोबल मार्केट में वर्चुअल इवेंट के जरिए उतारा जाएगा. ये फोन 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट समेत 6.55-inch OLED स्क्रीन के साथ उपलब्ध होगा, जिसमें Snapdragon 778G+ chipset के अलावा कई खास फीचर्स शामिल होंगे.

Nothing phone (1) की संभावित कीमत और स्टोरेज

BGR India की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Nothing Phone (1)  8GB + 128GB, 8GB+ 256GB, और 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शंस (storage options) के साथ आ सकता है. कीमत की बात करें, तो इसका बेस वेरिएंट $397 (लगभग ₹31,000) और 256GB मॉडल $419 (लगभग ₹32,000) और 12GB वाला मॉडल $456 ( ₹36,000) में आ सकता है.

नथिंग के फाउंडर CEO Carl Pei ने इस बात को कन्फर्म करते हुए बताया कि, ‘ये डिवाइस Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रीमियम मिड-रेंज SoC के साथ आ सकता है. Nothing Phone (1) को अट्रेक्टिव बनाने के लिए कंपनी ने इसके बैक साइड में LED लाइटिंग दी है. इसमें Glyph इंटरफेस शामिल है. इसका मतलब ये कि जब आपके फोन में कोई भी नोटिफिकेशन या फिर SMS आएगा, तो इस फोन के बैक पर लाइट ब्लिंक होगी.

बता दें नथिंग फोन (1) Invite-only system के जरिए सेल होगा. ये फोन कुछस ही लोगों को ऑफर किया जाएगा. अगर आपको मेल के जरिए डिवाइस का प्री-ऑडर करना है, तो इसके लिए Pre-order pass दिया जाएगा.

कहां से खरीद सकते हैं Nothing phone (1)

Buyer को जैसे ही कोड मिलेगा, वो आपके प्री-ऑर्डर पास को सिक्योर करने के लिए आपसे 2,000 लेगा. ये 2,000 रुपए का पास रिफंडेबल होगा. बता दें कस्टमर्स सबसे पहले फ्लिपकार्ट के जरिए इस फोन को खरीद सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, फ्लिपकार्ट ने हाल ही में नथिंग फोन (1) के लिए प्री-ऑर्डर पास लिस्टेड किया है.

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *