बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, BJP का साथ छोड़ दिया

0
48

जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. कम सीटें मिलने के बाद भी नीतीश कुमार को बीजेपी ने सीएम बनाया था. तब से ही दोनों दलों के बीच खटपट चली आ रही थी. कई मुद्दों पर दोनों पार्टी के नेता अलग-अलग बयानबाजी भी करते दिखे थे. अब ये तय हो गया है कि बीजेपी से जेडीयू का गठबंधन टूट गया है.

बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पहुंच गए हैं. वे उनसे मुलाकात करने वाले हैं. इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिल अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनकी तरफ से दावा हुआ है कि उनके पास 160 विधायकों का समर्थन है. इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि सबलोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए. विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद फैसला लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here