देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने नवीन चकराता टाउनशिप के लिए दो करोड़ की धनराशि जारी करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल और रामशरण नौटियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जौनसारी बावर क्षेत्र के युवाओं एवं छात्रों ने भेंट की. जुबिन और उनके पिता ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.
सीएम ने कहा कि इसी प्रकार चारधाम ऑल वेदर रोड और भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) पर भी तीव्र गति से काम किया जा रहा है. चारधाम यात्रा उत्तराखंड की लाइफ लाइन है और ये परियोजनाएं जहां चारधाम यात्रा को सुगम बनाएंगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी. साथ ही उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन भी लाएगी. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे देहरादून से दिल्ली की दूरी को और कम करने वाली है.
बढ़ेगा पर्यटन: नवीन चकराता टाउनशिप के विकसित होने से यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही यहां की जलवायु और भौगोलिक स्थिति के अनुरूप औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किये जा सकेंगे, जिससे स्थानीय बेरोजगारों के लिये स्वरोजगार के कई आयाम स्थापित होंगे. रामशरण नौटियाल ने युवाओं से स्वरोजगार के प्रति ध्यान देने की अपेक्षा करते हुए कहा कि सरकारी नौकरियां हजारों में है, जबकि बेरोजगार युवा लाखों में. युवा रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बने. इसके लिए राज्य सरकर द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनायें संचालित की हैं और योजनाओं के ऋण सुविधा आसान बनाई गई है.