दशोली ब्लॉक में 30 जुलाई को आयोजित होगा बहुउददेशीय शिविर का आयोजन

0
96

दशोली: शिविर में लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हड्डी, नेत्र, क्षय रोग ईएनटी तथा गैरसंचारी रोगों की जांच की जाएगी तथा निःशुल्क दवाइयां वितरित की जाएगी। कोविड की प्रिकॉशन डोज तथा बच्चों का नियमित टीकाकरण भी किया जाएगा। शिविर में अटल आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड या परिवार के किसी अन्य सदस्य का आयुष्मान कार्ड साथ लाना आवश्यक होगा।  शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ साथ समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के पेंशन फार्म भरे जाएंगे। एनएचएम एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं नशामुक्ति के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से बहुउदेशीय शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here