
दिल्ली के शाहदरा इलाके में सास-बहू की हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने घर में घुसकर की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबि,क डॉली रॉय और उनकी सास विमला देवी घर में अकेली थी. डॉली के दोनो बेटे दिल्ली से बाहर गए हुए थे. मंगलवार तड़के जब बच्चे घर वापस पहुंचे तो बार-बार बुलाने पर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला.
बच्चों ने जब दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो घर मे मां और दादी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. घर से ज्वैलरी और कैश भी गायब है. पुलिस को शक बदमाशों ने घर मे फ्रेंडली एंट्री की. इसके बाद चाकुओं से गोदकर सास और बहू की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि कातिलों का सुराग मिल सके.