कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) इन दिनों नैनीताल जिले के दौर पर हैं. सोमवार को उन्होंने जहां हल्द्वानी के गौलापार स्थित मिनी स्टेडियम का जायला लिया था तो वहीं मंगलवार को जिला योजना समिति की बैठक (District planning meeting in Haldwani) की. इस बैठक में नैनीताल, रामनगर, लालकुआं और हल्द्वानी के विधायक मौजूद रहे. जिला योजना की बैठक में जिले के विकास कार्यों को लेकर 51 करोड़ 51 लाख का बजट आवंटित किया गया.
इस दौरान विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला योजना के बजट से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का अनुरोध किया. इस दौरान जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि नैनीताल जिले के समग्र विकास के लिए 51 करोड़ 51 लाख की जिला योजना स्वीकृत की गई है, जिससे विकास कार्यो में तेजी आएगी. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आगामी बैठकों में अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आएं.