
हरिद्वारः सलेमपुर स्थित प्लास्टिक का गुल्ला बनाने वाली गोदाम में भीषण आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग लगने की सूचना पर सिडकुल और मायापुर फायर यूनिट से दमकल टीम मौके पर पहुंची. जो आग बुझाने का प्रयास कर रही है.
वहीं, दमकल विभाग आग बुझाने का भरसक प्रयास कर रहा है. गोदाम में आग के कारण लाखों रुपए का नुकसान होने की बात भी कही जा रही है. बताया जा रहा है कि गोदाम में भारी मात्रा में कच्चा व तैयार माल मौजूद था. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.