रुद्रपुर में कई लोग बने सूदखोरों का शिकार, सीओ सिटी करेंगे जाँच

0
83

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद में सूदखोर (Rudrapur Gambling case) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हाल ही में खटीमा क्षेत्र में एक सूदखोर के चक्कर में पड़कर एक व्यापारी ने अपनी जान गंवा दी थी. ताजा मामला रुद्रपुर क्षेत्र का है, जहां सूदखोर की प्रताड़ना से परेशान लोगों ने अब एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है.

एसएसपी मंजूनाथ टीसी (Rudrapur SSP Manju Nath TC) ने बताया कि 9 प्रार्थना पत्र अब तक उनके पास पहुंचे हैं. इसके अलावा भी कई लोग सूदखोरों का शिकार हुए हैं. मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है. जांच के बाद आरोपी सूदखोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि इस तरह गैरकानूनी रूप से सूद पर पैसा देना और लोगों को प्रताड़ित करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here