
हल्द्वानी: मकर संक्रांति और उत्तरायणी के मौके पर काठगोदाम रानीबाग स्थित कुमाऊं व गढ़वाल के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे कत्यूरी वंशजों ने अपने कुलदेवी जिया रानी की विधिवत पूजा अर्चना और रातभर जागर लगाकर आह्वान किया. वहीं, कुलदेवी की पूजा के बाद कत्यूरी वंशज गार्गी नदी में स्नान कर अपने घरों को लौट गए.
गौरतलब है कि हर साल कत्यूरी वंशज मकर संक्रांति के मौके पर रानीबाग स्थित अपने आराध्य देवी जिया रानी के गुफा के पास पहुंचते हैं. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. ऐसे हर साल मकर संक्रांति पर कुलदेवी जिया रानी की विधिवत पूजा अर्चना और रातभर जागर लगाकर उनका आह्वान किया जाता है.