
हल्द्वानी: 500 रुपये की उधारी नहीं चुकाने पर बाप-बेटे ने एक युवक को बड़ी बेरहमी से पीटा. जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
वहीं, मारपीट के कारण गिरीश की हालत गंभीर होने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत करवाया.