उत्तराखंड हलचल

देहरादून में एक व्यक्ति ने की परिवार को पांच लोगों की हत्या

देहरादून में एक व्यक्ति ने की परिवार को पांच लोगों की हत्या

देहरादून। राजधानी दून में सामूहिक नरसंहार का बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। रानी पोखरी के शांति नगर निवासी महेश तिवारी ने अपने पूरे परिवार के 5 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने अपनी माता, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना रानीपोखरी पुलिस को सूचना मिली की नागाघेर रानी पोखरी में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी है। उक्त सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते थानाध्यक्ष रानीपोखरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला से घटना के संबंध में जानकारी ली गई।

पुलिस द्वारा अभियुक्त महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से घटना में प्रयुक्त किए गए आलाकत्ल चाकू को बरामद किया गया है। रानी पोखरी क्षेत्र में हुई घटना में आरोपी महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी माता बीतन देवी उम्र 75 वर्ष, पत्नी नीतू देवी उम्र 36 वर्ष तथा तीन पुत्रियों अपर्णा उम्र 13 वर्ष, स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष व अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष व की गला रेत कर हत्या की गई है। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस अधिकारियो का कहना हैं की मामले की गहनता से जाँच की जा रहीं हैं।

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *