आंध्र प्रदेश में गैस सिलेंडर के धमाके से मकान के मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत

0
54

अमरावती, एएनआइ। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। एक मकान में गैस सिलेंडर में धमाके से पड़ोस के मकान की दीवार गिर गई। मलबे में दबने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में दो लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। ये हादसा मुलकालेदु गांव में हुआ है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया था। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

अनंतपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) फकीरप्पा ने बताया कि आज तड़के मुलकालेदु गांव में एक आवास में एक सिलेंडर फट गया था। विस्फोट के प्रभाव के कारण पड़ोसी के मकान की दीवार गिर गई और चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान कार्य किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भेज दिया गया है। साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here