हरिद्वारः अजमेर के व्हाट्सएप ग्रुप में हिंदुओं के आर्थिक बहिष्कार के आह्वान के बाद यूपी के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हरिद्वार में निर्मल अखाड़े के संतों से मिलने पहुंचे साक्षी महाराज ने कहा कि अजमेर के जिस ग्रुप में हिंदुओं के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया गया है. उन्हें यह बात सोचनी चाहिए कि अगर हिंदू भी बहिष्कार पर उतर आए तो मुस्लिमों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.
उन्होंने अजमेर शरीफ में हिंदुओं के आर्थिक बहिष्कार के आह्वान के लिए वहां की कांग्रेस सरकार को भी दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आतंकवादी सोच के चलते वहां ऐसी ताकतें सर उठा रही हैं. लिहाजा केंद्र सरकार को तुरंत वहां की सरकार को बर्खास्त करना चाहिए. साक्षी महाराज ने हिंदुओं से अपील की है कि जो लोग उनके आर्थिक बहिष्कार की बात कह रहे हैं, उनका भी बहिष्कार हिंदू समाज को करना चाहिए.