उत्तराखंड हलचल

रुद्रप्रयाग के त्यूंखर और घरड़ा गांव में बादल फटने से हुई भारी तबाही

रुद्रप्रयाग के त्यूंखर और घरड़ा गांव में बादल फटने से हुई भारी तबाही

रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में मॉनसून अंतिम चरण में है, लेकिन अंतिम चरण में मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है. जगह-जगह बादल फटने के कारण भारी नुकसान हो रहा है. रुद्रप्रयाग के दूरस्थ क्षेत्र जखोली के घरड़ा गांव में बादल फटने से भारी तबाही (Destruction due to cloudburst in Gharda village) हुई है. यहां बहने वाली हिलाउं नदी उफान पर आ गई है. हिलाउं नदी के उफान पर आने से त्यूंखर गांव (Rain devastation in Tunkhar village) में ग्रामीणों की हजारों हेक्टेयर भूमि तबाह हो गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण भयभीत हैं. पहाड़ों में अभी भी बारिश लगातार जारी है.

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *