ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले पर आज वाराणसी की जिला कोर्ट में सुनवाई हुई. दोनों तरफ की दलीलें सुनकर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. यह फैसला कल दोपहर 2 बजे आएगा. आगे किस तरह सुनवाई होगी इसकी रूपरेखा क्या होगी यह कल बताया जाएगा.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला वाराणसी कोर्ट को ट्रांसफर किया था. सुप्रीम कोर्ट ने अदालत को 8 सप्ताह में सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया है.
– कोर्ट में फिलहाल मुस्लिम पक्ष की तरफ से दलीलें रखी जा रही हैं. मुस्लिम पक्ष की तरफ से अभय नाथ यादव ने दीन मोहम्मद के 1936 के केस का हवाल दिया है. कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में लंबे समय से नमाज पढ़ी जा रही है इसलिए वह मस्जिद है और उच्च न्यायालय ने भी मुस्लिम पक्ष में फैसला दिया था.
– ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई शुरू. पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को कोर्ट रूम में जाने से रोका गया है. दरअसल, कोर्ट रूम में आज सीमित लोग हैं. फिलहाल वहां 23 लोगों को ही कोर्ट रूम में जाने की इजाजत है. अजय मिश्रा का नाम इस लिस्ट में नहीं था.