गोपेश्वर जिला अस्पताल में पर्ची बनाने वाला स्वास्थ्य कर्मी निकला संक्रमित

0
33

उत्तराखंड (Uttarakhand) के गोपेश्वर (Gopeshwar) जिला अस्पताल की OPD में पर्ची काटने वाले (रजिस्ट्रेशन करने वाला) स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने पर स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे तो जिला प्रशासन और लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, स्वास्थ्य कर्मी सुबह से करीब 200 लोगों की पर्चियां काट चुका था. ऐसे में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से OPD को खाली करवाया गया. वहीं, सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल ने बताया कि पर्ची काटने के लिए अन्य दूसरे कर्मी की व्यवस्था की गई है. जहां आज अस्पताल कर्मियों की सैंपलिंग की जाएगी.

दरअसल, CMO डॉ एसपी कुड़ियाल ने बताया कि मंगलवार को सभी अस्पताल कर्मियों की कोरोना सैंपलिंग की जाएगी. जहां बीते सोमवार को कई गांवों से गांव वाले स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे. ऐसे में जिला अस्पताल की ओपीडी में पर्ची बनाने वाले स्वास्थ्य कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उसकी कोरोना की एंटिजन जांच की गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि इससे पहले भी वह लगभग 200 तक पर्चियां बना चुका था. वहीं, मौजूद तीमारदारों को जानकारी मिलने पर लोग एक-एक कर खिसकने लगे. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने भी लोगों को एहतियात बरतने और सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने की हिदायत दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here