
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की राजिम पुलिस ने नाकाबन्दी कर अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से लाखों का माल बरमाद किया है, वहीं युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों को उनके कब्जे में रखे दो बैगो के 07 पैकेटो का कुलग 30.500 किलोग्राम गांजा परिवहन करते पाया गया एवं दो नग एंड्रॉयड मोबाइल कीमत करीबन 10हजार रुपये, एक सफेद रंग की एंबुलेंस मारूति इको क्रमांक सीजी 04 एचडी 8581 कीमति करीबन 200000/- रुपये कुल कीमति 5,15,000 रुपये को उनके कब्जे से बरामद किया गया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्व नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिसंमत कार्रवाई कर आरोपीगणों द्वारा धारा 20 (ख) NDPS Act का अपराध घटित करना पाये जाने से रविवार दिनांक 01-05-2022 को गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।