देश—विदेश

ओडिशा में तेल टैंकर में विस्फोट होने से चार लोगों की जलकर मौत

ओडिशा में तेल टैंकर में विस्फोट होने से चार लोगों की जलकर मौत

भुवनेश्वर, पीटीआइ। ओडिशा के नयागढ़ जिले में यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर एक पुल से गिरने के बाद एक तेल टैंकर में विस्फोट हो गया। इससे चार लोगों की जलकर मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। तेल टैंकर पारादीप से संबलपुर की ओर जा रहा था। तभी यह बड़ा पांडुसरा पुल के क्रैश बैरियर से टकरा गया। इससे टैंकर कुसुमी नदी पर बने पुल से नीचे गिर गया। हादसे की वजह चालक का वाहन पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।

पुल से नीचे गिरने पर टैंकर में हुआ विस्फोट

पुलिस ने बताया कि घटना तड़के करीब 1.45 बजे हुई। कुछ देर बाद जब टैंकर पुल से गिर गया तो उसमें विस्फोट हो गया। मृतक व्यक्तियों की पहचान ड्राइवर समीर नायक, सहायक पंकज नायक, दीपू खटुआ और चंदन खटुआ (दो स्थानीय लोग जो उन्हें बचाने गए थे) के रूप में की गई।

घायल की हालत गंभीर, भुवनेश्वर रेफर

एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नयागढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *