पूर्व MLA मालचंद और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण थामेंगे कांग्रेस का दामन

0
85

उत्तरकाशी. उत्तराखंड विधानसभा चुनावों  के मद्देनजर बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा  आज उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा में पहुंच रही है, तो दूसरी ओर पुरोला से पार्टी के पूर्व विधायक मालचंद आज दिल्ली में हैं. चर्चा है कि मालचंद आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. उनके साथ उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण भी कांग्रेस का हाथ थामने वाले हैं.

पुरोला विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक और इस बार भी टिकट के एक मात्र दावेदार माने जा रहे मालचंद लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. दरअसल पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने दो महीने पहले विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इससे मालचंद खासे नाराज थे. राजकुमार 2007 से 2012 तक बीजेपी के टिकट पर सहसपुर से विधायक रह चुके हैं. 2012 में राजकुमार पुरोला से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन टिकट न मिलने पर राजकुमार बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे और कांग्रेस के टिकट पर पुरोला से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. उनकी एक बार फिर घर वापसी से माना जा रहा है कि बीजेपी उनको पुरोला से टिकट दे सकती है.

दिल्ली में मौजूद विधायक मालचंद से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. प्रदेश कांग्रेस के आला नेता इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह , प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल , प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी आज सक्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में भाग लेने के लिए दिल्ली में मौजूद हैं. जहां कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व विधायक मालचंद और जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक विजल्वाण को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी.

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण पूर्व में एनएसयूआई से लेकर यूथ कांग्रेस में रह चुके हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष रहने से पहले विजल्वाण जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं. विजल्वाण उत्तरकाशी की यमनोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. यमनोत्री सीट पर उनकी काफी पैठ मानी जाती है. दीपक विजल्वाण ने न्यूज 18 से बातचीत में कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here