पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया पांचों राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा

0
30

हल्द्वानीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत अब कुछ रिलैक्स नजर आ रहे हैं. प्रदेश में मतदान संपन्न होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब दूसरे राज्यों के मतदान पर भी फोकस कर रहे हैं. साथ ही जनता से मिलकर चुनाव का आकलन कर रहे हैं. हरीश रावत ने दावा किया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आ गई है. जबकि गोवा, मणिपुर और पंजाब में कांग्रेस की सरकार आ रही है. साथ ही यूपी में राहुल-प्रियंका अब कमान संभालेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि भाजपा का डबल इंजन फेल हो गया है. उत्तर प्रदेश में अब कांग्रेस सरकार और प्रियंका-राहुल गांधी ही दिखाई देंगे. उत्तराखंड में जीत हासिल कर ली है और अब पंजाब में कांग्रेस की सरकार फुल फ्लैस बहुमत के तौर पर आ रही है. गोवा और मणिपुर में भी यही हाल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here