उत्तराखंड हलचल

UPSC लेक्चरर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर FIR दर्ज

UPSC लेक्चरर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर FIR दर्ज

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की साल 2018-19 में हुई उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा ‘प्रवक्ता संवर्ग- समूह ग’ (लेक्चरर) परीक्षा (UPSC Lecturer Recruitment Exam 2018-19) मामले पर महिला द्वारा आयोग के सदस्य पर अनुचित शारीरिक मांग करने और रुपए मांगने की शिकायत पर मुकदमा (Case filed against UPSC member) दर्ज कर लिया गया है. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि देहरादून एसएसपी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

शिकायतकर्ता महिला ने जब लोक सेवा आयोग के आरोपित सदस्य से फोन पर बातचीत की तो सामने वाले ने महिला को आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाली अन्य भर्तियों में उनका काम हो जाएगा. ऐसे में महिला ने इस तरह धोखाधड़ी की शिकायत देहरादून एसएसपी और डीजीपी अशोक कुमार को मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोन बातचीत का ऑडियो क्लिप सहित शिकायती पत्र भेजा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को सौंपी है.
Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *