भूस्खलन से कारण कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे का हिस्सा खोह नदी में समाया

0
209

दुगड्डा : पहाड़ की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-534 बीते देर रात कोटद्वार दुगड्डा (Kotdwar Dugadda Road closed ) के बीच बाधित हो गया. जिस कारण पहाड़ का संपर्क मैदानी क्षेत्र से टूट गया. मार्ग बाधित होने से पौड़ी मुख्यालय, गढ़वाल राइफल रेजीमेंट लैंसडाउन, पौड़ी, श्रीनगर व बदरीनाथ का संपर्क कोटद्वार से टूट गया है.

राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट के सहायक अभियंता मनोज रावत ने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य पहले से चल रहा था. बीते देर रात अचानक सड़क का बचा हुआ हिस्सा भी नदी में समा गया. मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है. देर शाम तक मार्ग पर यातायात सुचारू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here