
हल्द्वानी: शहर में एचपीसीएल (Hindustan Petroleum Corporation Limited) द्वारा गैस पाइपलाइन के खुदान कार्य मानकों के तहत ना किये जाने को लेकर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. डीएम ने सड़कों की खुदाई पर रोक लगा दी है.
यही नहीं, जिन सड़कों में एचपीसीएल द्वारा डामरीकरण किया गया है, उनकी लैब टेस्टिंग कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये हैं. डीएम ने कहा है कि जिस भी सड़क की खुदाई की गई है, अगर उनको मानक अनुरूप ठीक नहीं किया गया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही उनका भुगतान रोकने की भी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने आदेश दिये हैं कि नई सड़क के खुदान की अनुमति तब दी जाएगी, जब पुरानी सड़कों को ठीक किया जाएगा.