दिल्ली की स्पेशल सेल ने जाली करेंसी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
75

नई दिल्ली: जाली करेंसी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रसूल के रूप में हुई है, जो बिहार के पूर्वी चंपारण स्थित मोतिहारी का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने दो लाख 98 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. जोकि 500-500 के हैं.

स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि एसीपी अतर सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि यह साउथ दिल्ली के सराय काले खां बस टर्मिनल के पास नकली नोट की खेप लेकर आने वाला है और उसी आधार पर पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर इसे पकड़ा.

इसके पास से जो बैग बरामद हुआ उसमें से फेक करेंसी बरामद की गई है, इसमें रखे नोट 500-500 के थे. पुलिस के अनुसार, इसके खिलाफ स्पेशल सेल थाना में मामला दर्ज किया गया है.

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि रसूल जाली करेंसी नेपाल के एक नागरिक से लेकर आया था. आगे इसे दिल्ली में डिस्पोजल करना था. इससे और पूछताछ की जा रही है, जिससे कि इसके पुराने रिकॉर्ड के बारे में भी पुलिस को अहम जानकारी मिल सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here