उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी

0
61

उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए एडवायजरी जारी की है। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ राजेश कुमार ने जिला अधिकारियों को दिए कोरोना को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं।

बता दें, प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 142 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 38 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1140 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 914 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 94, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 15, अल्मोड़ा और पौड़ी में दो-दो, चमोली व चंपावत में एक-एक, टिहरी में सात, ऊधमसिंह नगर में तीन व उत्तरकाशी में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 94.96 प्रतिशत और संक्रमण दर 3.45 प्रतिशत दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवायजरी

  • सामाजिक दूरी का पालन करना और मास्क पहनना जरूरी।
  • कोरोना के लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेशन में रखा जाए।
  •  कोविड-19 टीकाकरण कवरेज को बढ़ाया जाए।
  • सभी जिलों को संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश।
  •  जिलाधिकारियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने के लिए कहा गया।
  •  बुखार फैल रहा तो तुरंत कोरोना जांच कराए
  • फ्लू और सांस की शिकायत वालों के टेस्ट किए जाने की सलाह भी दी गई है।
  • आईसीयू बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
  • आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता सुनिष्चित की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here