
कांग्रेस का विवाद खत्म, मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद हाईकमान करेगा
दिल्ली/देहरादून: हरीश रावत ने दो दिन पहले ट्वीट करके बवाल मचा दिया था. उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक उनके ट्वीट से हिल गई थी. इसके बाद हाईकमान ने उन्हें और उत्तराखंड की कांग्रेस लीडरशिप को दिल्ली तलब किया था. आज हरीश रावत और राज्य कांग्रेस लीडरशिप की हाईकमान से मुलाकात हुई.
कांग्रेस अध्यक्ष के पास रहता है विशेषाधिकार: हालांकि हरीश रावत को उनकी मांग के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री का फेस घोषित नहीं किया गया है. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष के पाक एक विशेषाधिकार रहता है. चुनाव के बाद विधानमंडल दल की बैठक होती है. उस बैठक में दल का नेता कौन होगा, विधायक चुनते हैं. हम कांग्रेस की इस प्रक्रिया को प्यार और पसंद करते हैं.
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अब आप संन्यास तो नहीं लेंगे. इस पर हरीश रावत ने फिर से वही गाना गुनगुनाया. हरीश रावत ने कहा कि मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं.