जयपुर में साजिश नाकाम, दस किलो आरडीएक्स के साथ तीन गिरफ्तार

0
35
जयपुर और उदयपुर एटीएस ने जयपुर दहलाने की साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे बम बनाने की सामग्री और आठ से दस किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है। चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में पुलिस ने बुधवार को मध्यप्रदेश के रतलाम  के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी कार से बम बनाने की सामग्री, टाइमर और आरडीएक्स बरामद किया। आरोपी निम्बाहेड़ा में बम बनाकर दूसरी गैंग को देने वाले थे, जिससे जयपुर में तीन जगह ब्लास्ट कर सके।
कहा जा रहा आरोपियों ने बताया आतंकवादी संगठन का नाम
उदयपुर और जयपुर एटीएस टीम भी देर शाम निम्बाहेड़ा पहुंची। तीनों आरोपियों के किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का पुलिस और एटीएस को शक है। सामने आया कि तीनों आरोपियों के पास एमपी नंबर की कार थी। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है। बताया गया कि आरोपियों ने किसी आतंकवादी संगठन का नाम भी बताया है। जिससे उनका संबंध है, लेकिन अधिकारियों ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here