उत्तराखंड हलचल

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा

कोटद्वारः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress state president Karan Mahra) इन दिनों उत्तराखंड भ्रमण पर हैं. करन माहरा कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय जिलों को साधने की कोशिश में लगे हैं क्योंकि 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में पर्वतीय जिलों में ही कांग्रेस को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. इसी के तहत रविवार को करन माहरा पौड़ी के कोटद्वार (Karan Mahra in Kotdwara) पहुंचे जहां उन्होंने भीम सिंहपुर स्थित पूर्व सैनिक प्रेम सिंह रावत के आवास पर रात्रि विश्राम किया. इसके बाद रविवार सुबह पेशावर कांड के नायक रहे हल्दुखता स्थित स्वर्गीय वीर चंद्र सिंह गढ़वाली (Veer Chandra Singh Garhwali) के आवास पहुंच कर उनकी पुत्र बधू विमला देवी व पौत्र देशबंधु गढ़वाली से मुलाकात की.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी के नारे व सिद्धांत कॉपी कर कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है. इस दौरान इशारे-इशारे में उन्होंने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस के नारे भूलकर अपने कार्यकर्ताओं से अपने ही नारे लगवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में जल्द परिवर्तन होने जा रहा है. अधिक उम्र के लोगों को अब तवज्जो नहीं दी जाएगी. युवाओं को कांग्रेस पार्टी बेहतर मौका देगी.

उधर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के कारणों पर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हार के कई कारण हैं. अब कांग्रेस हाईकमान ने जो मुझे पार्टी की जिम्मेदारी दी है, उसके लिए मैं मेहनत और लगन से काम कर रहा हूं. आगामी निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता दोगुनी मेहनत से काम करते दिखाई देंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, कांग्रेस महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनीता बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा रंजना रावत आदि शामिल रहे.

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *