
मसूरी: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी पेट्रोल पंप के पास लगभग 32 करोड़ की लागत से 212 वाहनों के लिए बनी पार्किंग का लोकार्पण किया. साथ ही 18 करोड़ से बनने वाले बहुउद्देशीय टाउन हॉल की सौगात भी मसूरी वासियों को दी. इसके साथ ही शिफन कोर्ट से बेघर लोगों के लिये बनाई जाने वाली हंस कॉलोनी का भी मुख्यमंत्री धामी ने भूमि पूजन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी भी मौजूद रहे.
मसूरी टाउन हॉल में 150 वाहनों को पार्क करने का प्रावधान है. वहीं, एक बहुउद्देशीय सभागार का भी निर्माण किया गया है. जिसमें बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतजाम किये गये हैं. जिसमें फायर के सभी इक्विपमेंट्स लगाए गए हैं. पेयजल की समुचित व्यवस्था यहां पर की गई हैं. यहां 10 कमरों का गेस्ट हाउस भी तैयार किया गया है. मसूरी टाउन हॉल में 80 प्रतिशत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और 20 प्रतिशत मसूरी नगर पालिका की हिस्सेदारी है.