
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से CM धामी ने देहरादून में की शिष्टाचार मुलाकात
देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी(Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) बीते दिन देहरादून पहुंचे. इस दौरान उनसे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) सहित भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात की. सीएम धामी और राज्यपाल ने इस दौरान राज्य के समग्र विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.
बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज देहरादून सर्वे चौक स्थित एक सभागार में उत्तराखंड विकास प्रवर्तक सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे.वहीं इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे. सर्वे चौक में होने वाले इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की उन महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा, जो पिछले लंबे समय से उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.