उत्तराखंड हलचल

दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू से की मुलाकात

दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू से की मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. नीति आयोग की बैठक में भाग लेने दिल्ली गए धामी (cm pushkar singh dhami delhi visit) ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से (dhami met president draupadi murmu) राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की. सीएम धामी ने द्रौपदी मुर्मू को उनकी ऐतिहासिक विजय की बधाई दी.

गौर हो कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की संचालन समिति की बैठक (NITI aayog meeting in delhi) में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने प्रदेश की विकास योजनाओं का रोडमैप रखने के साथ ही उत्तराखंड के लिए अलग विकास मॉडल बनाने की पैरवी की.

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी की अपेक्षा के अनुसार 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिये राज्य सरकार “आदर्श उत्तराखंड @ 2025” को अपना मूल मंत्र बनाकर त्वरित गति से कार्य कर रही है. इस अवसर पर धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हिमालयी राज्यों के लिए एक विशेष गोष्ठी का आयोजन उत्तराखंड में करने का अनुरोध किया है.

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *