उत्तराखंड हलचल

मुख्यमंत्री ने कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती की योजना का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती की योजना का शुभारंभ किया

कोटद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी जिले के कोटद्वार में अग्निपथ योजना का शुभारंभ (Agnipath scheme launched) किया. इस दौरान उनके साथ कोटद्वार विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, सैनिक कल्याण मंत्री मंत्री गणेश जोशी, लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट आदि मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का जायजा लिया.

सबसे ज्यादा पौड़ी से पंजीकरणः भर्ती केंद्र पर गढ़वाल मंडल के 7 जिलों से कुल 63,360 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जिसमें चमोली के 9306, देहरादून के 9148, हरिद्वार के 6812, पौड़ी गढ़वाल के 16330, रुद्रप्रयाग के 6357, टिहरी गढ़वाल के 9784, उत्तरकाशी के 5623 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है.

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *