मुख्यमंत्री ने AIIMS ऋषिकेश में बाल चिकित्सा गहन इकाई का उद्घाटन किया

0
137

ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को AIIMS ऋषिकेश में पीआईसीयू- बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई (Paediatric Intensive Care Unit) का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण (AIIMS Rishikesh inspected) भी किया और मरीजों का हाल (inquired about condition of patients) जाना.

सीएम ने कहा कि, अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड की भौगोलिक स्थितियां अलग हैं. यहां दूरदराज इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके राज्य सरकार इसे तीव्र गति के साथ कर रही है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में एम्स की सेटेलाइट शाखा की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में किच्छा एम्स के लिए केंद्र को निशुल्क जमीन देने पर स्वीकृति बनी है. जल्द ही वहां पर भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. सीएम ने एम्स ऋषिकेश से अन्य संस्थानों व अस्पतालों के साथ समन्वय बनाकर लोगों की मदद एवं सेवा करने का आग्रह किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here