उत्तराखंड हलचल

भ्रष्टाचार में घिरे IFS अधिकारी किशन चंद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज

भ्रष्टाचार में घिरे IFS अधिकारी किशन चंद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण और कटान मामले पर बड़ा एक्शन लिया गया है. मामले में राज्य सतर्कता यानी विजिलेंस टीम ने आईएफएस अधिकारी किशन चंद (IFS Officer Kishan Chand) समेत वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इनके खिलाफ भ्रष्टाचार, सरकारी धन का दुरुपयोग और अवैध निर्माण समेत कई आरोप लगे हैं.

बता दें कि इससे पहले इस मामले में 2 आईएफएस अधिकारी सस्पेंड हो चुके हैं. जबकि एक आईएफएस अधिकारी को मुख्यालय में अटैच किया गया था. मामले में शासन की अनुमति के बाद विजिलेंस की तरफ से इस पर खुली जांच की गई थी. जांच होने के बाद विजिलेंस ने शासन से मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी. इस पर शासन की तरफ से अनुमति दे दी गई है. जिस पर अब विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज (Vigilance action against IFS Kishan chand) किया है. बताया जा रहा है कि जांच के दायरे में विभाग के कई अधिकारी भी आ सकते हैं. साथ ही कुछ कर्मचारी और ठेकेदार भी जांच के दायरे में हैं.

Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *