
देहरादून: कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास की सदन में अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने सांस लेने हो रही दिक्कत के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सदन में कैबिनेट मंत्री को घुटन महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल सदन से बाहर लाया और विधानसभा कुछ देर विधानसभा की गैलरी में बैठाया गया.
अंकित नागरकोटी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से व्यस्तता के कारण उनकी दिनचर्या बेहद प्रभावित हुई है, जिससे उन्हें बुखार और सदन में उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ महसूस हो रही थी. फिलहाल मंत्री उनकी सहेत में सुधार हो रहा है.