बिहार का मोस्टवांटेड और शहाबुद्दीन का शार्प शूटर आजाद अली गिरफ्तार

0
87

बिहार के बाहुबली नेता और शहाबुद्दीन के शार्प शूटर आजाद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है, बता दें कि आजाद अली को राजघाट इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 जिंदा कारतूस के साथ ही .315 की एक सिंगल शॉट पिस्टल बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आजाद अली बिहार में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, धमकी, हथियार अधिनियम, फिरौती के लिए अपहरण, मारपीट, धमकी समेत 6 आपराधिक मामलों में वांछित था.

बता दें कि आजाद अली ने अपने 8-10 साथियों के साथ विधान परिषद के चुनाव में अपने विरोधी खेमे और जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी मोहम्मद रईस खान और अन्य लोगों पर AK-47 से अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे. इस केस में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को भी नामजद किया गया था.

सूत्रों के मुताबिक आजाद अली ने पिछले एक महीने से दिल्ली-NCR को अपना ठिकाना बना रखा था. वहीं पुलिस को भी लंबे समय से आजाद अली की तलाश थी. पुलिस ने शनिवार को राजघाट इलाके से  गिरफ्तार कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here