कैलाश गहतोड़ी को वन विकास निगम में अध्यक्ष बनाकर दिया ईनाम

0
54

देहरादून: पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत सीट छोड़ने का इनाम मिला है. गहतोड़ी को वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाकर दर्जाधारी मंत्री का ओहदा दिया गया है. कैलाश गहतोड़ी ने सीट छोड़ने के साथ ही सीएम धामी की जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत भी की थी. मुख्यमंत्री की गैरहाजिरी में भी पूर्व विधायक गहतोड़ी ने ही पूरा चुनावी कैंपेन संभाला था.

काफी बीजेपी विधायकों ने सीएम के लिए अपनी सीट छोड़ने की बात कही थी लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने विचार विमर्श के बाद चंपावत विधानसभा को सबसे मुफीद माना. चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने भी सीएम धामी के लिए खुशी-खुशी अपना त्यागपत्र दे दिया. यही नहीं, कैलाश गहतोड़ी ने धामी की जीत के लिए भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here