आस्ट्रेलियन मेरिनो भेड़ें सुधारेंगी उत्तराखंड के किसानों की ‘आर्थिक सेहत

0
63

बागेश्वर। पलायन एवं बेरोजगारी आपस में जुड़ी और उत्तराखंड की बड़ी समस्या है। इस समस्या के समाधान की दिशा में आस्ट्रेलियन मेरिनो भेड़ बड़ी उम्मीद जगा रही हैं। राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत 2019 में उत्तराखंड को मिली 40 नर 200 मादा मेरिनो भेड़ों का कुनबा पशुपालन विभाग ने बढ़ा लिया है। भेड़ों की नस्ल सुधार कार्यक्रम के उद्देश्य से उच्च गुणवत्ता व अधिक उत्पादन का लाभ अब स्थानीय पशुपालकों को दिया जाना है। जिससे पहाड़ के बकरी व भेड़पालक अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकेंगे।

स्थानीय भेड़ों से 50 से 90 रुपये प्रति किलो तक ऊन बेचने वाले पालक मेरिनो भेड़ का ऊन 750 से 1000 रुपये में बेचेंगे। बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील अंतर्गत पिंडारी घाटी क्षेत्र के कर्मी, शामा और लीती में पशुपालन विभाग आस्ट्रेलियन मेरिनो भेड़ पाल रहा है। यहां प्रजनन केंद्रों में पांच नर मेरिनो भेड़ों के जरिये दो साल बाद दो सौ से अधिक मेमने पैदा होने से कुनबा बढ़ गया है। लीती में इसके लिए ऊन निकालने की यूनिट भी लगाई गई है।

आस्ट्रेलियन भेड़ों की स्थिति

शामा में स्थित प्रजनन केंद्रों को 2019 में दो मेरिनो नर भेड़ मिले। यहां 146 कश्मीरी मादा भेड़ थीं। क्रास ब्रीडिंग के बाद 2020 में 51 व 2021 में 42 बच्चे पैदा हुए हैं। कर्मी में 210 रैबुलो प्रजाति की मादा भेड़ पहले से थीं। यहां तीन नर मेरिनो भेड़ों से क्रास ब्रीडिंग के बाद दो साल में 145 मेमने  पैदा हुए हैं। वहीं लीती रेङ्क्षजग यूनिट में 88 भेड़ हैं।

मेरिनो भेड़ की यह है खासियत

आस्ट्रेलियन मेरिनो भेड़ की खासियत यह है कि इनसे प्राप्त होने वाला ऊन बेहतरीन क्वालिटी का होता है। साल में दो बार कुल तीन से पांच किलो ऊन प्राप्त होता है। जिसकी कीमत 750 से 1000 रुपये तक रहती है। जबकि स्थानीय नस्ल से साल में एक बार एक से दो किलो ऊन प्राप्त होता। जिसकी कीमत 50 से 90 रुपये के बीच मिलती है। करीब साढ़े तीन लाख रुपये की मेरिनो भेड़ में मांस भी अधिक होता है। फिलहाल इन केंद्रों से ऊन का उत्पादन कर पशुपालन विभाग इसे ऋषिकेश यूनिट को भेज रहा है। जहां से ग्रेडिंग के बाद उप्र, लुधियाना व पंजाब के खरीदार ऊन लेकर जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here