
यूक्रेन (Ukraine) से करीब 600 छात्रों समेत भारतीय नागरिकों के अंतिम जत्थे को लेकर तीन निकासी उड़ानें शुक्रवार सुबह भारत पहुंची. भारत ‘ऑपरेशन गंगा‘ (Operation Ganga) के तहत पहले ही 17,000 भारतीयों को वापस ला चुका है. विमान जब दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर उतरा तो यहां उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर माैजूद थे. उन्होंने हाथ जोड़कर सभी नागरिकों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.