विकासनगर में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन ने छापेमारी की

0
47

विकासनगर: पछुवा दून क्षेत्र में तहसील प्रशासन व खनन विभाग की टीम एक्शन में है. टीम ने हिमाचल प्रदेश से आने वाली प्रतिबंधित खनन सामग्री व अवैध खनन पर छापेमारी की कार्रवाई की है. जिसमें 17 वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए सात लाख के राजस्व की वसूली की गई है. इसके अलावा सहसपुर क्षेत्र के कैचींवाला में संचालित किए जा रहे स्क्रीनिंग प्लांट में भी भारी अनियमितताएं पाई गई. जिसके कारण प्लांट को सीज कर दिया गया है.

टीम ने आदूवाला में 2332 टन मिट्टी व आरबीएम ढकरानी में 179 घन मीटर आरबीएम में 517 टन खनिज को को भी चेक किया. कार्रवाई के दौरान उप खनिज वाले वाहनों से सात लाख के राजस्व की वसूली की गई. इसके अलावा कैंचीवाला स्थित स्क्रीनिंग प्लांट में भारी अनियमितता पाए जाने पर प्लांट को सील कर दिया गया.

एसडीएम विनोद कुमार ने बताया जिलाधिकारी के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. प्रशासन की कार्रवाई के बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here