हरिद्वार से जल भरकर कांवड़ियों का जत्था काशीपुर पंहुचा

0
66

काशीपुर: एक मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है. महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से जल भरकर कांवड़ियों का जत्था काशीपुर पहुंचना शुरू हो गया है. रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, बहेड़ी, लालकुआं समेत विभिन्न स्थानों के शिव भक्त कांवड़ में जल भरकर काशीपुर पहुंच रहे हैं. काशीपुर पहुंचे कांवड़ियों का स्थानीय भक्तों के द्वारा जगह-जगह भंडारे आदि की व्यवस्था कर स्वागत किया जा रहा है. कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है.

वहीं, युवा कांवड़ियों का जोश देखते ही बन रहा है. शिवभक्तों को बारिश भी नहीं डिगा पा रही है. भक्त अपनी कांवड़ पर तिरंगा झंडा लगाकर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच शिव भक्त भोले के भजनों पर झूमते नाचते गाते दिखाई दे रहे हैं. कांवड़ियों के लिए काशीपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह ने शहर में जगह-जगह पुलिस की टीमों को तैनात किया है. कांवड़ियों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन किया किया गया है. साथ ही ई रिक्शा पर प्रतिबंध लगाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here