उत्तराखंड के 52,000 दुग्ध उत्पादकों को जारी हुई 7 करोड़ की प्रोत्साहन राशि

0
156

उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन (Uttarakhand Dairy Federation) से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है. दुग्ध उत्पादकों के लिए एक साल से बकाया प्रोत्साहन राशि की पहली किश्त सरकार ने जारी कर दी है. ऐसे में आंचल डेयरी से जुड़े प्रदेश के करीब 52,000 दुग्ध उत्पादकों को इसका फायदा मिलने जा रहा है. प्रोत्साहन राशि के करीब ₹26 करोड़ बकाए की पहली किश्त के तौर पर सरकार ने 7 करोड़ 60 लाख ₹67 हजार रुपए जारी कर दिए हैं, जिससे दुग्ध उत्पादकों को बकाया का भुगतान जल्द मिलने जा रहा है.

उन्होंने बताया कि बची हुई बकाया राशि सरकार से जल्द मिलने की उम्मीद है. बाकी बचा बकाया भुगतान सरकार से मिलते ही उत्पादकों दे दिया जाएगा. गौरतलब है कि उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन यानी आंचल डेयरी से प्रदेश के 52,000 दुग्ध उत्पादक जुड़े हुए हैं. प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उत्पादकों को ₹4 प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जाती है. लेकिन पिछले 1 साल से उत्पादकों के प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से परेशानी उठानी पड़ रही थी. ऐसे में सरकार द्वारा पहली किश्त जारी होने से उन्हें जरूर राहत मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here