उत्तराखंड हलचल

हल्द्वानी में पैंगोलिन के शल्क के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कॉर्बेट में करते थे शिकार

हल्द्वानी में पैंगोलिन के शल्क के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कॉर्बेट में करते थे शिकार

हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के सुरक्षा बल (एसओजी) की टीम ने प्रतिबंधित वन्यजीव पैंगोलिन (Banned Wildlife Pangolin) के शल्क (कवर) के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 13 किलो 170 ग्राम खाल बरामद हुआ है. बरामद पैंगोलिन की खाल (pangolin skin) की कीमत करीब 6 लाख से अधिक की बताई जा रही है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने प्रतिबंधित पैंगोलिन का कॉर्बेट क्षेत्र से शिकार (Hunting of banned pangolin from Corbett area) किया था.

जिसके बाद डीएफओ तराई केंद्रीय वन वैभव कुमार सिंह (DFO Terai Central Forest Vaibhav Kumar Singh) के निर्देश पर एक टीम बनाकर रुड़की कलियर भेजी गई. जहां टीम ने तीन आरोपियों के पास से 10 किलो 670 ग्राम और सल्क बरामद किए गए. सभी आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि उन्होंने प्रतिबंधित पैंगोलिन का कॉर्बेट क्षेत्र से शिकार किया था.
Share this:
About Author

Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *