
पौड़ी: तहसील के अंतर्गत आने वाले कल्जीखाल ब्लॉक क्षेत्र के 4 युवकों द्वारा वन विभाग के वन आरक्षी के साथ मारपीट (Forest constable assaulted) की गई है. वन आरक्षी की तहरीर पर युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वन आरक्षी पंकज नेगी (Forest constable Pankaj Negi) ने बताया कि वह अपने अदवानी क्षेत्र में गश्त पर थे. वहीं, छजोली धार के पास 4 युवक और 2 युवतियां संग बैठे हुए थे.
वहीं, नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि वन आरक्षी पंकज नेगी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.