मुस्लिम महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

0
44

मुंबई. मुंबई पुलिस ने ‘क्लब हाउस ऐप’ पर चैट (Clubhouse App Chat) के सिलसिले में हरियाणा (Haryana) से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की गई थी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई अपराध शाखा के साइबर थाने के कर्मियों ने गुरुवार रात इन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से दो आरोपियों को आज दिन में अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में गिरफ्तार हुए तीन लोगों के नाम- आकाश, जैशनव कक्कड़ और यश पाराशर हैं. शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर शहर की पुलिस को मामले में गिरफ्तारी के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुंबई पुलिस को बधाई. उन्होंने क्लब हाउस चैट के खिलाफ भी कार्रवाई की और कुछ गिरफ्तारियां भी की गई हैं. नफरत को ना कहें.’

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ‘क्लब हाउस ऐप’ और सर्च इंजन ‘गूगल’ को पत्र लिखकर कथित ऑडियो ग्रुप चैट के आयोजक के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसमें कथित तौर पर ‘मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की गई थीं.’

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जांच के तहत ‘ग्रुप ऑडियो चैट’ के कुछ सदस्यों की पहचान भी की, जिसमें दोनों समुदायों के पुरुष और महिलाएं शामिल थे. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के एक संगठन ने ‘क्लब हाउस ऐप’ के संबंध में बुधवार को शहर की पुलिस से शिकायत की थी और उसे निष्क्रिय करने तथा मामला दर्ज करने की मांग की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here