लखनऊ एयरपोर्ट में यात्री से 10 एयर गन और आर्म्स एसेसरीज हुई बरामद

0
57

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री के पास से 10 एयर गन और आर्म्स एसेसरीज बरामद की हैं. यह समान दुबई से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट से लाया गया था. यात्री को कस्टम टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कस्टम विभाग ने इसकी सूचना पुलिस के साथ इंटेलिजेंस को भी दी है. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट 19 जुलाई को सुबह 10 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंड हुई. इसमें से एक यात्री उतरा, जिसके पास ट्राली बैग था. संदेह होने पर जब बैग चेकिंग हुई तो इसमें 20.54 लाख रुपये के हथियार का सामान मिला. गिरफ्तार यात्री को न्यायिक हिरासत के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

एयरपोर्ट पर 19 जुलाई को सुबह 10 बजे एयर इंडिया की दुबई से आने वाली फ्लाइट लैंड हुई. इसमें एक यात्री उतरा, जिसके पास ट्राली बैग था. कस्टम विभाग को उस यात्री पर शक हुआ. इस शक की बिनाह पर यात्री को स्कैनर के सामने लाया गया. स्कैनर के सामने लाते ही मशीन ने सिग्नल दिया, लेकिन बैग की तलाशी में कुछ नहीं मिला. जिसके बाद अधिकारियों ने जब अच्छे से देखा तो उन्हे बैग के निचले हिस्से में एक बॉक्स बना दिखा. जो सामने से देखने पर पता नहीं चल रहा था. इसी में गन और उसकी एसेसरीज रखी हुई थी. इसमें टेलिस्कोप, अलग-अलग तरह के बैरेल और अन्य पुर्जे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here